आज की ताजा खबर 19 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. 'रैपिड' डिप्लोमेसी का प्रदर्शन करते हुए मोदी ने ताबड़तोड़ बैठकें कीं. वह आज से 21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. इस दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति अली के साथ चर्चा करेंगे. वह गुयाना के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. वे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. सीएम अयोध्या में संतों के साथ बैठक करेंगे और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
SpaceX ने 19 नवंबर को अमेरिका के केप कैनावेरल से भारत का कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-20 लॉन्च किया. करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का यह सैटेलाइट 14 साल तक काम करता रहेगा. यह पूरे भारत में अहम सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी भी शामिल है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.